मुझे भी समझौते करने को कहा गया : इरफान खान
- Written by DNR Reporter
- Published in बॉलीवुड
- Read 47 times
- font size decrease font size increase font size
- Be the first to comment!
मुंबई, 25 अक्तूबर (भाषा) ऐसे समय में जब हालीवुड हार्वे वेन्सटीन के मामले के हिला हुआ है, इरफान खान ने कहा है कि बॉलीवुड की चीजें भी इससे अलग नहीं हैं और उन्हें भी अपने शुरूआती दिनों में इस तरह के समझौते करने पड़े हैं। किसी का नाम लिये बगैर पचास वर्षीय अभिनेता इरफान खान ने कहा कि उन्हें भी अंतत: इस प्रकार के प्रस्ताव दिये गये। इरफान ने यहां मीडिया से मुखातिब होते हुये कहा, ‘‘मेरे साथ कई बार ऐसा हुआ है। किसी का नाम लेना ठीक नहीं है, लेकिन कई बार मुझे इशारा किया गया और कई बार तो मुझसे साफ साफ कहा गया कि यदि मैं समझौता करता हूं, तो मुझे काम मिल जाएगा। लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हो सका।
’’ इरफान ने कहा कि कुछ चीजें जुगाड़ी होती हैं, विशेष तौर पर जब ऐसी बातें लोगों से आती हैं और सभी को इसके बारे में पता चलता है। उन्होंने कहा, ‘‘ऐसी चीजें महिला और पुरुष दोनों ओर से होती हैं। इसमें उस समय थोड़ा अजीब लगता है क्योंकि जब लोग आपको जानते हैं और सम्मान करते हैं, वही लोग आपको इस प्रकार का प्रस्ताव देते हैं। आपको लगता है कि इससे संबंधों का आयाम बदल जाएगा। यह दुखी करने वाला है, लेकिन मेरे पास ऐसी चीजों को स्वीकार करने या ठुकराने का विकल्प होता है।’’ उल्लेखनीय है कि न्यूयार्क टाइम्स ने हाल में ही वेन्सटीन के कथित यौन दुराचार से संबंधित विस्तृत रपट प्रकाशित की थी। पांच अक्तूबर को प्रकाशित इस रपट के बाद 50 से अधिक महिलायें वेन्सटीन के खिलाफ सामने आयी हैं। हालीवुड की ‘‘जुरासिक वर्ल्ड’’ और ‘‘लाइफ आफ पाई’’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके इरफान ने कहा, कोई भी चीज, जो आपसी सहमति के बगैर की जाती है, उसकी निंदा करनी चाहिए।

DNR Reporter
DNR desk