'गोल्ड' को लेकर उत्साहित है मौनी राय Featured
- Written by DNR Reporter
- Published in बॉलीवुड
- Read 44 times
- font size decrease font size increase font size
- Be the first to comment!
मुंबई। टीवी की जानी मानी अभिनेत्री और नागिन फेम मौनी राय अपनी आने वाली फिल्म गोल्ड को लेकर बेहद उत्साहित है। मौनी रॉय, अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड में नजर आने वाली हैं। मौनी इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही है। वह गोल्ड को लेकर काफी उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें इस तरह के सब्जेक्ट उत्साहित करते हैं। मौनी राय ने कहा, नागिन भी एक अलग तरह का शो था। इसलिए उन्होंने शो को हां कहा था। अब फिल्म उनके लिए बेहद खास है। चूंकि इससे वह बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं। उन्होंने इस फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा कि मैं काफी नर्वस भी हूं। मैंने अब तक अपना काम नहीं देखा है कि फिल्म में मैंने क्या एभक्टग की है। इसलिए मैं बहुत अधिक फिल्म के बारे में रिविल नहीं कर सकती हूं। लेकिन हां बस मैं इतना ही कहना चाहूंगी कि मैं फिल्म में बंगाली महिला का किरदार निभा रही हूं। इसके अलावा मैं चाहूंगी कि लोग खुद जाकर यह फिल्म देखें।

DNR Reporter
DNR desk