ईवीएम खराब, केंद्रीय राज्य मंत्री को करना पड़ा एक घंटे इंतजार
- Published in बीकानेर समाचार
- Be the first to comment!
नेशनल राजस्थान.बीकानेर। केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल को ईवीएम मशीन खराब होने के कारण एक घंटे से अधिक समय तक मतदान के लिए इंतजार करना पड़ा। समाचार लिखे जाने तक भी मतदान नहीं कर पाए थे। इस दौरान मौके पर एकबारगी हंगामे की स्थिति बन गई।
किसमीदेसर गांव में अपने बूथ पर वोट देने गए केंद्रीय राज्य मंत्री ने वीआईपी ट्रीटमेंट लेने के बजाय सामान्य आदमी की तरह पंक्ति में खड़ा होना पसन्द किया। इस दौरान वो जैसे ही अपनी बारी के वक्त बूथ के अंदर पहुंचे, समाचार आया कि ईवीएम खराब हो गई। समाचार लिखे जाने तक एक घंटा बीत चुका था और बूथ पर मतदान फिर से शुरू नहीं हो सका। इस दौरान मौके पर खड़ी महिलाओं ने मेघवाल के सामने इस बात को लेकर आक्रोश भी दर्ज कराया। वहीं मेघवाल सभी को समझाते नजर आए। काफी शांत और संयत मेघवाल स्थानीय लोगों से स्थानीय मुद्दों पर ही बात करते नजर आए।