पीएम मोदी का बयान अगर राजस्थान में लागू हो जाए तो, कई कलेक्टर और एसपी पर गिरेगी गाज
- Written by DNR Reporter
- Published in राष्ट्रीय
- Read 12 times
- font size decrease font size increase font size
- Be the first to comment!
जयपुर। पीएम मोदी ने राजस्थान से लौटते 2 दिन के भीतर ही अफसरों की उम्र पर बड़ा बयान दिया है। विधायकों के सम्मेलन में मोदी ने 40 साल से अधिक उम्र के कलेक्टरों को विकास में बाधा बताया। इस बयान को बताकर पीएम मोदी ने कलेक्टरों के बीच हलचल मचा दिया है।
प्रधानमंत्री के इस बयान को यदि राज्य में लागू कर दिया जाए तो 17 जिलों के कलेक्टरों और 22 जिलों के एसपी की विदाई तय मानिए। हो सकता है कि अगली तबादला सूची में इसकी झलक भी दिख जाए। राज्य में केवल ऐसे 16 जिले हैं, जहां 40 से कम उम्र के कलेक्टर हैं। इससे भी बुरा हाल पुलिस में है, यहां 12 जिलों में ही सीधी भर्ती वाले आईपीएस अफसरों से बतौर एसपी सेवाएं ली जा रही हैं।
गौरतलब है कि झुंझुनूं में मोदी का कार्यक्रम था, जहां उन्हें काले झंडे दिखाए गए थे। यहां प्रमोटी आईएएस दिनेश कुमार यादव कलेक्टर हैं, जिनकी उम्र 56 साल है। उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ सालों से एक परंपरा बन रही है कि प्रमोटी आईएएस कलेक्टर बन रहे हैं, जबकि सीधी भर्ती वाले युवा आईएएस अफसरों को कम मौके मिल रहे हैं। राज्य में सीधी भर्ती वाले 40 साल से कम आयु के 39 आईएएस उपलब्ध हैं। इनमें से केवल 16 ही कलेक्टर हैं। शेष 23 विभागों या सचिवालय में हैं।
40 साल से अधिक उम्र के 17 कलेक्टर
ललित कुमार गुप्ता (59) चुरू, केसी वर्मा (58) स.माधोपुर, सिद्धार्थ महाजन (41) जयपुर, बाबू लाल कोठारी (58) जालोर, अनिल गुप्ता (59) बीकानेर, घनाराम (59) श्रीगंगानगर, नरेश कुमार (59) दौसा, एनके गुप्ता (58) भरतपुर, पीसी बैरवाल (56) राजसमंद, केसी मीणा (54) जैसलमेर, सूबे सिंह यादव (58) टोंक, दिनेश कुमार यादव (56) झुंझूनूं, सत्यपाल सिंह (58) बारां, सुधीर कुमार शर्मा (54) पाली, नरेश कुमार ठकराल (54) सीकर, विष्णु चरण मलिक (42) उदयपुर, राजेंद्र भट्ट (54) डूंगरपुर।
इनमें 15 कलेक्टर तो 50 के पार
40 की उम्र पार 17 कलेक्टर्स में से 15 कलेक्टर प्रमोटी हैं। राज्य में कुल 250 आईएएस में से 75 प्रमोटी हैं। वहीं 40 से अधिक उम्र वाले 22 एसपी में से 21 आईपीएस प्रमोटी हैं।
40 साल से अधिक उम्र के 22 एसपी है। पीके खामेसरा (54) चित्तौडग़ढ़, राजेंद्र सिंह (50) अजमेर, सवाई सिंह (53) बीकानेर, अनिल कुमार टांक (52) भरतपुर, हरेंद्र कुमार (41) श्रीगंगानगर, ओम प्रकाश (47) सिरोही, राजेश सिंह (50) धौलपुर, राजेंद्र प्रसाद गोयल (52) उदयपुर, कालू राम रावत (49) बांसवाड़ा, अनिल कुमार (50) करौली, प्रदीप मोहन शर्मा (48) भीलवाड़ा, दीपक भार्गव (50) पाली, मनीष अग्रवाल (49) झुंझुनूं, डीडी सिंह (57) बारां, शिवराज मीणा (52) प्रतापगढ़, रामेश्वर सिंह (50) जयपुर ग्रामीण, यादराम (59) हनुमानगढ़, योगेश दाधीच (52) टोंक, मनोज कुमार (49) राजसमंद, मनन सिंह यादव (56) स. माधोपुर, राजन दुष्यंत (47) जोधपुर ग्रामीण, एसडी शर्मा (50) डूंगरपुर।

DNR Reporter
DNR desk
Latest from DNR Reporter
- बीकानेर - बनेगा एलिवेटेड, टूटेगी सैकड़ों दुकानें, दुकानों के अंदर तक लग रहे निशान
- मेघालय में पांच साल में इंसान-हाथी संघर्ष में मारे गए 25 लोग
- मादक पदार्थ मामले में अभिनेत्री ममता कुलकर्णी की संपत्ति होगी कुर्क
- आतंकवादियों ने बडगाम में पुलिस चौकी पर किया हमला, चार राइफल छीनकर फरार
- क्या उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन के खिलाफ फैसले के कारण न्यायमूर्ति जोसेफ की पदोन्नति नहीं हुई : कांग्रेस