जांच में पाया एमडीएम में गुणवत्ता का अभाव
- Published in बीकानेर समाचार
- Be the first to comment!
डीएनआर रिपोर्टर. बीकानेर, स्कूलों में बनने वाले मिड डे मील (एमडीएम) में गुणवत्ता की कमी के साथ स्वच्छता का अभाव भी देखने को मिला है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने इसे गंभीरता से लेते हुए परिपत्र जारी किया है। हालांकि विगत दो सत्रों से माध्यमिक शिक्षा के संस्था प्रधानों के प्रशासनिक नियंत्रण में नजदीकी आंगनबाड़ी केन्द्र है लेकिन निदेशक ने अपने आदेश में आंगनबाड़ी केन्द्रों का जिक्र नहीं किया है, जबकि पोषाहार में गुणवत्ता व स्वच्छता की कमी सबसे अधिक आंगनबाड़ी केन्द्रों पर ही देखने को मिलती है। निदेशक ने गत सत्र में हुए निरीक्षणों की समीक्षा का हवाला देते हुए संस्था प्रधानों को मिड-डे-मील की व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देश दिए हैं। इसके तहत एमडीएम निर्माण स्थल की पूर्ण सफाई तथा कुक कम हेल्पर को हाथ धोकर पोषाहार पकाने तथा बर्तनों को ढककर रखने के निर्देश दिए।