इन 7 मांगों पर बनी सहमति राजपूत समाज से सहमति Featured
- Written by DNR Reporter
- Published in राजस्थान
- Read 565 times
- font size decrease font size increase font size
- Be the first to comment!
-24 जून को आनंदपाल सिंह एनकाउंटर, 12 जुलाई को सांवराद में हुए घटनाक्रम व सुरेन्द्र सिंह की मृत्यु से संबंधित प्रकरणों की जांच सीबीआई से कराए जाने के लिए राज्य सरकार की ओर से अनुशंषा प्रेषित करने पर सहमति बनी।
-राज्य सरकार द्वारा अन्य प्रकरणों में दर्ज मुकदमों में कोई द्वेषतापूर्ण कार्यवाही नहीं की जाएगी।
-आनंदपाल की बेटी को भारत आने में राज्य सरकार की ओर से किसी प्रकार की बाधा नहीं डाली जाएगी।
-श्रवण सिंह व उसके परिवार पर कोई भी नजरबंदी नहीं रहेगी। श्रवण सिंह या उसके परिवार को कोई भी जिम्मेदार व्यक्ति मकान को संभाल सकता है।
-कमांडों सोहन सिंह के परिवार को मेंदाता अस्पताल में चिकित्सा कारणों से मिलने में कठिनाई आना व्यक्त किया गया तो चिकित्सा आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए चिकित्सकों से संपर्क कर उसके परिजनों को मिलाने में अपेक्षित सहयोग किया जाएगा।
-आनंदपाल के परिजनों द्वारा आवेदन करने के साथ ही प्रथम पोस्टमार्टम रिपोर्ट उपलब्ध करा दी जाएगी।
-आंदोलन के दौरान हिंसा में घायल, मृतकों के परिजनों को देय मुआवजे के संबंध में राज्य सरकार द्वारा पूर्व प्रसारित दिशा निर्देशों के अनुसार सहायता दी जाएगी।

DNR Reporter
DNR desk
Latest from DNR Reporter
- प्रार्थना सभा में प्रधानाचार्य ने सैनिकों को बताया दुष्कर्मी, गिरफ्तार व निलम्बित
- जिस मां ने जीवन दिया, बेटे ने उसी की हत्या कर दी
- अमित शाह की तबीयत बिगड़ी, लौट रहे हैं दिल्ली, झारग्राम की रैली में शामिल होने की संभावना नहीं
- रेतीले धोरों पर ऊंटों की मस्ती से पर्यटक रोमांचित
- बीकानेर पहुंचा स्वाइन फ्लू, पांच भर्ती