बीएसएनएल ने शुरू की देश की पहली इंटरनेट टेलीफोन सेवा
- Written by DNR Reporter
- Published in टेक्नालजी
- Read 57 times
- font size decrease font size increase font size
- Be the first to comment!
नई दिल्ली , 11 जुलाई (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल ने देश की पहली इंटरनेट टेलीफोन सेवा शुरू की है। अब कंपनी के ग्राहक उसके विंग्स मोबाइल एप से देशभर में किसी भी टेलीफोन नंबर पर कॉल कर सकेंगे। इससे पहले मोबाइल एप पर कॉल करने की सुविधा किसी विशिष्ट एप के जरिए आपस में ही कर सकते थे , लेकिन अब एप से किसी भी टेलीफोन नंबर पर कॉल किया जा सकेगा।
इस सेवा का शुभारंभ करते हुए दूरसंचार मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा , मौजूदा प्रतिस्पर्धी परिवेश में बीएसएनएल का बाजार में हिस्सेदारी बढ़ाना एक सराहनीय कार्य है। इंटरनेट टेलीफोन सेवा शुरू करने के लिए मैं बीएसएनएल के प्रबंधन को बधाई देता है। यह सेवा उपयोक्ताओं को बिना सिम के कॉल करने की सुविधा देगी। इस सेवा का उपयोग कर बीएसएनएल के उपयोक्ता देश में किसी भी नेटवर्क पर कॉल कर सकेंगे। इसे वह बीएसएनएल वाई - फाई या किसी अन्य सेवा प्रदाता के इंटरनेट का प्रयोग कर उपयोग कर सकते हैं। गौरतलब है कि दूरसंचार विभाग में निर्णय लेने वाली शीर्ष इकाई दूरसंचार आयोग ने वैध दूरसंचार लाइसेंस रखने वाली कंपनियों को एप आधारित कॉल सेवा देने की अनुमति प्रदान की है।

DNR Reporter
DNR desk
Latest from DNR Reporter
- प्रार्थना सभा में प्रधानाचार्य ने सैनिकों को बताया दुष्कर्मी, गिरफ्तार व निलम्बित
- जिस मां ने जीवन दिया, बेटे ने उसी की हत्या कर दी
- अमित शाह की तबीयत बिगड़ी, लौट रहे हैं दिल्ली, झारग्राम की रैली में शामिल होने की संभावना नहीं
- रेतीले धोरों पर ऊंटों की मस्ती से पर्यटक रोमांचित
- बीकानेर पहुंचा स्वाइन फ्लू, पांच भर्ती